अवैध निर्माण पर कार्रवाई की मांग

महासमुंद। करणीकृपा पाॅवर मिनी स्टील प्लांट के विरोध में राज्य आंदोलनकारी छग संयुक्त किसान मोर्चा सत्याग्रही किसानों ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन में ज्ञापन सौंपा। किसान मोर्चा के ज्ञापन में कहा है कि करणीकृपा पाॅवर मिनी स्टील प्लांट पर कलेक्टर ने एसडीएम को सशर्त डायवर्सन का निर्देश दिया है। सभी शर्तों का पालन शासकीय अनुमति के बाद ही कारखाना निर्माण शुरू किया गया है। करणीकृपा पाॅवर मिनी स्टील प्लांट के मालिक से समस्त दस्तावेज शपथ के साथ लेने के लिए कहा गया। लेकिन गैर औद्योगिक क्षेत्र पर सभी नियमों की धज्जियां उड़ाकर अवैध कारखाना का निर्माण किया जा रहा है। प्रदूषण का असर क्षेत्र में हो रहा है। प्रशासन अगर इस पर कार्रवाई नहीं करता है और यदि इस साल प्रदूषण से धान खराब हुआ तो सीधी कार्रवाई की जाएगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान सत्याग्रह आंदोलनकारी प्रभारी अशोक कश्यप, किसान नाथूराम सिन्हा, हेमसागर पटेल, धर्मेंद्र यादव, राधाबाई सिन्हा आदि मौजूद थीं।