हाइवा के पीछे जा टकराई 407 चालक की मौत
महासमुंद। बरबसपुर के पास नेशनल हाईवे 53 सड़क किनारे बिना संकेतक खड़े हाइवा से टकराकर 407 वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बसना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 16 इंदिरा नगर सुपेला जिला दुर्ग निवासी मनीष श्रीवास ने शिकायत की है कि 9 जून की रात करीब 10 बजे वह अपने साथी जितेन्द्र वर्मा के साथ वाहन 407 क्रमांक सीजी 07 सीए 7058 में रेलवे का सामान भरकर कोहका भिलाई से बरपाली ओडिशा जा रहा था। वाहन को जितेन्द्र वर्मा चला रहा था। इसी दौरान 10 जून को करीब 3.30 बजे बरबसपुर के पास अज्ञात हाइवा चालक ने सड़क किनारे बिना संकेतक दिए लापरवाहीपूर्वक खड़ा कर दिया था। संकेतक न होने से 407 सीजी 07 सीए 7058 हाइवा के पीछे टकरा गया। हादसे में जितेन्द्र वर्मा के सिर में गंभीर चोट आने से मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात हाइवा चालक के खिलाफ धारा 106(1)-बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।