बिजली कटौती- लो वोल्टेज के खिलाफ ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

बेलसोंडा के अखरापारा में नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग
महासमुंद। जनपद उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर के नेतृत्व में बेलसोंडा के ग्रामीण बिजली दफ्तर पहुंचे। ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाने और बिजली कटौती के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की लगातार कटौती से समस्या हो रही है। साथ ही लो वोल्टेज की भी समस्या है, जिसे जल्द से जल्द सुधारा जाए। जनपद उपाध्यक्ष ने बताया कि बेलसोंडा के अखरापारा पारा में ट्रांसफार्मर लगा है, वह लोड नहीं ले रहा है। इसकी शिकायत बिजली अधिकारी से कर चुके हैं। फिर भी हमारी समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है। लगभग दो माह से बिजली की समस्या झेलनी पड़ रही है। श्रीमती चंद्राकर ने आगे बताया कि साराडीह पंचायत के ग्रामीण भी लो वोल्टेज से परेशान हैं, जिसकी शिकायत पूर्व सरपंच साजन यादव 3 वर्ष पहले कर चुके हैं पर समस्या बरकरार है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो बिजली दफ्तर का घेराव किया जाएगा।