भारत सरकार के अधिकारी 12 से तीन दिवसीय दौरे पर

बेमेतरा 10 जून 2025/- निर्देशक, उद्योग एवं वाणिज्य, भारत सरकार (CNO)  अमित कुमार अग्रवाल,एवं  सर्वोदय बारीक (वैज्ञानिक) जल शक्ति अभियान 12 जून को बेमेतरा जिले में तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे।
    वह 12 जून को जल शक्ति अभियान की समीक्षा करेंगे। इसी दिन जल शक्ति अभियान के तहत किए गए जल संरचनाओं कार्य स्थल का भ्रमण करेंगे। दूसरे दिन 13 जून को भी जल संरचनाओं कार्य स्थल भ्रमण कर कार्यो को देखेंगे।