सोसाइटी में मारपीट

महासमुंद। सिंघोड़ा पुलिस ने सिंगबहाल सोसाइटी में मारपीट के मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। कोईलबहाल निवासी हेमंत साहू (31) ने पुलिस को बताया कि वह सिंगबहाल सोसाइटी में लिपिक सहायक के पद पर पदस्थ हैं। 4 जून को लगभग 11. 30 बजे वह अपने कर्मचारी बुद्धिवंत प्रधान एवं गिरिजाशंकर भोई के साथ सोसायटी में काम कर रहा था, उसी समय ग्राम चारभांठा का सेल्समेन शिवशंकर नायक वहां आया। जिससे उसने पूछा कि हमारे खिलाफ बार बार शिकायत उच्च अधिकारियों को क्यों करते हो। इस पर वह हम तीनों को गाली देने लगा और मना करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। वहीं चारभांठा निवासी शिवशंकर नायक (35) ने पुलिस को बताया कि वह 4 जून को लगभग 11:30 बजे सिंगबहाल सोसायटी में समिति कार्य से गया था, तभी हेमंत साहू, बुद्धिवंत प्रधान, गिरिजाशंकर भोई ने समिति के फर्जीवाड़े की शिकायत कर रहा है और पेपर में भी छपवा रहा है कहकर गाली देते हुए मारपीट कर जान की धमकी दी। मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।