जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट

महासमुंद। ग्राम पचरी में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गई। राकेश रात्रे ने थाने में शिकायत की है कि करण कुर्रे के परिवार के साथ ब्यारा को लेकर एक वर्ष से जमीन विवाद चल रहा है। 5 जून की शाम 7 बजे उनके घर से लगे खुला ब्यारा में करण कुर्रे, समीर कुर्रे, आर्यन कुर्रे, गंदेशर कुर्रे ईंट रख रहे थे, जिन्हें उनकी पत्नी हिना रात्रे, भाभी राजेश्वरी रात्रे ने जमीन का विवाद चल रहा है अभी ईंट मत रखो कहा। जिस पर करण कुर्रे, समीर कुर्रे, आर्यन कुर्रे, गंदेशर कुर्रे ने गाली-गलौज करते हुए पत्नी और भाभी के साथ डंडे और ईंट से मारपीट की। जब उसने बीच बचाव किया तब उसे भी डंडे से पीटा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष के गंदेशर कुर्रे ने पुलिस को बताया कि गांव के राकेश रात्रे के घर से लगा हुआ उनका पुराना घर था जो टूट-फूट गया है। उस जगह पर उनके परिवार व राकेश रात्रे के परिवार में लगभग एक वर्ष से विवाद चल रहा है। 5 जून की शाम 7 बजे ईंट रखने के लिए गए उसी समय गांव के राकेश रात्रे, हीना रात्रे, राजेश्वरी रात्रे एवं नयन रात्रे आ ईंट रखने के लिए मना करते हुए गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। मामले में आरोपियों के खिलाफ पटेवा थाने में जुर्म दर्ज किया गया है।