स्काउट-गाइड्स ने स्कूल परिसर में किया पौधरोपण

लिया पर्यावरण बचाने का संकल्प
महासमुंद। स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल तुमाडबरी के स्काउट गाइड्स द्वारा एक पेड़ मां के नाम के तहत संस्था परिसर में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में संस्था के महाराणा प्रताप स्काउट दल व महारानी लक्ष्मीबाई गाइड कंपनी, संस्था के विद्यार्थियों, शिक्षकों ने विभिन्न प्रकार के फलदार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इसके पूर्व विद्यार्थियों ने पर्यावरण के प्रति जागरुकता के लिए वन विद्यालय महासमुंद से तुमाडबरी तक साइकिल रैली निकाली।
इस अवसर पर जिला आयुक्त गाइड अमी रूफस एवं बीईओ लीलाधर सिन्हा ने स्काउट गाइड को अपने-अपने घरों में तथा अपने आसपास के खाली जगहों पर कम से कम एक पौधा रोपकर उनकी सुरक्षा करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने भी पौधरोपण किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी अंजली बरमाल, बीईओ लीलाधर सिन्हा, एबीईओ हीना ढालेन, बीआरसीसी जागेश्वर सिन्हा, जिला मुख्यालय आयुक्त रामकुमार साहू, जिला संगठन आयुक्त गाइड लीनू चन्द्राकर, जिला मीडिया प्रभारी तुलेंद्र सागर, ब्लॉक सचिव लता वैष्णव, सहसचिव हिरेंद्र साहू, संस्था के जीआर टांडेकर, प्रियंका पीटर, मितेश शर्मा, प्रणीता शर्मा, विकास यादव, डा. शशबीर कौर संधु, कृति थवाईत, कल्याणी सोनकर, आकांक्षा भोई, नेहा दुबे, हीरालाल जोशी, दिव्येश वाणी, ओमप्रकाश देवांगन, योगिता ठाकुर, मधु साहू, मनीषा कन्नौजे, अंजलि कहार, रवि ठाकुर, मदन कौशिक, शनि, नेहा सिंह, अंशुमाला बारिक, आकांक्षा जैन, हेमलाल चक्रधारी, प्रेम यादव, अंजू चंद्राकर, राधिका शर्मा, झम्मन, प्रकाश सहित संस्था के सभी शिक्षक उपस्थित थे। आभार प्रमोद कुमार कन्नौजे जिला सचिव ने व्यक्त किया।