छोटे ने बड़े भाई से की मारपीट
महासमुंद। सांकरा पुलिस ने बड़े भाई से मारपीट करने के एक मामले में अपराध दर्ज किया है। पुलिस को पाटनदादर निवासी वृंदावन साहू (38) ने बताया कि 4 जून की रात करीब 9 बजे उनका छोटा भाई खिरोद साहू उनके पिता से गाली-गलौज कर रहा था, उसने मना किया तो उनके साथ गाली-गलौज कर जान की से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।