राज्यपाल दो दिन रहेंगे गरियाबंद में
गरियाबंद 02 जून 2025। राज्यपाल रमन डेका दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। राजभवन से मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल चार तारीख को राजिम पहुंचेंगे। शाम 4 बजे राजिम गेस्ट हाउस में अधिकारियों को समीक्षा बैठक लेंगे। तत्पश्चात राजीव लोचन मंदिर, लोमस ऋषि आश्रम एवं कुलेश्वर महादेव मंदिर का दर्शन करेंगे। राज्यपाल राजिम गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 5 तारीख को सुबह 9 बजे राजिम से ग्राम मड़वाडीह के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां सुबह 9.30 बजे मड़वाडीह में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही ग्रामीणों से आवश्यक चर्चा भी करेंगे।