उद्यान विभाग का कर्मचारी बिना सूचना के गायब, एक सप्ताह में उपस्थित नहीं होने की जाएगी कार्रवाई

कोरिया 02 जून 2025। कार्यालय सहायक संचालक, उद्यान विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी प्रदीप कुमार वाडिवा मार्च 2025 से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं। वरिष्ठालय के निर्देशानुसार कर्मचारी की अनुपस्थिति के संबंध में सूचना पत्र जारी की जा रही है। जिला उद्यानिकी विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि यदि वाडिवा सूचना प्रकाशित होने की तिथि से एक सप्ताह के भीतर कार्यालय में उपस्थित नहीं होते हैं, तो उनके विरुद्ध सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी। यह अधिसूचना संचालनालय उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी, नवा रायपुर अटल नगर से प्राप्त निर्देशों के आधार पर जारी की गई है। सहायक संचालक, उद्यान विभाग, बैकुण्ठपुर ने संबंधित कर्मचारी से अपील की है कि वह नियत समयावधि में कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कर आवश्यक स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें, अन्यथा नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।