बोर्ड परीक्षा मेें दिव्यांग बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

दुर्ग, 02 जून 2025। शिक्षा सत्र 2024-25 वर्षिक परीक्षा में 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित बच्चों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। बोर्ड परीक्षा में विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता से ग्रसित बच्चे शारीरिक व मानसिक बाधाओं को मात देते हुए वार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन पर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। जिले के सभी विकासखण्डों से कक्षा 10वीं में 245 एवं कक्षा 12वीं से 160 विशेष बच्चे सम्मिलित हुए जिसमें विकासखण्ड दुर्ग ग्रामीण 95 दुर्ग शहर से 39 धमधा से 70 एवं पाटन से 41 बच्चे शामिल है। इसी प्रकार कक्षा 12वीं में विकासखण्ड दुर्ग ग्रामीण से 61 दुर्ग शहर से 19 धमधा से 30 एवं पाटन से 50 बच्चे शामिल हुए। इन बच्चो में दृष्टिबाधित अस्थिबाधित श्रवण बाधित एवं सिकल सेल से ग्रसित बच्चे है। जिला मिशन समन्वयक सुरेन्द्र पाण्डेय से मिली जानकारी अनुसार जिले से कक्षा 10वीं में सम्मिलित कुल 245 बच्चों मे से प्रथम श्रेणी से 54 बच्चे द्वितीय श्रेणी से 92 तथा तृतीय श्रेणी में 189 बच्चों ने अपना स्थान बनाया। इसी प्रकार 12वीं में प्रथम श्रेणी 40 द्वितीय श्रेणी में 70 तथा 40 बच्चे तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। जिले में कक्षा 12वीं में 95 प्रतिशत बच्चे तथा कक्षा 10वीं में 77 प्रतिशत दिव्यांग बच्चे उत्तीर्ण हुए। प्रमस्तिष्कीय पक्षाघात की 85 प्रतिशत बाधिता वाली कुमारी मानसी अलवानी ने 12वीं की परीक्षा 69 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण की है।