परियना जेईई व नीट कोचिंग सेंटर में प्रवेश के लिए आवेदन 9 तक
नारायणपुर, 02 जून 2025। जिला प्रशासन एवं जिला खनिज न्यास निधि मद के सहयोग से गरांजी स्थित आवासीय कोचिंग संस्था में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए जेईई एवं नीट की निःशुल्क सघन कोचिंग संचालित की जा रही है। इस योजना का उद्देश्य जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयार करना है। शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ विद्यार्थियों को विज्ञान और गणित के विषयों में विशेष मार्गदर्शन दिया जाएगा, जिससे वे जेईई (इंजीनियरिंग) एवं नीट (मेडिकल) जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफल हो सकें। यह आवासीय कोचिंग सेंटर एजुकेशन हब गरांजी में संचालित है। प्रवेश प्रक्रिया के तहत कक्षा 10वीं में विज्ञान एवं गणित में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए 50 सीटें निर्धारित की गई हैं। वहीं, कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए गणित संकाय में 25 तथा जीवविज्ञान संकाय में 25 सीटों की व्यवस्था की गई है। इच्छुक छात्र-छात्राएं एक से 9 तारीख तक कोचिंग सेंटर एजुकेशन हब गरांजी से आवदेन फार्म प्राप्त एवं जमा कर सकते है। प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 10 हो सकती है और परीक्षा परियाना कोचिंग एजुकेशन हब गरांजी में परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए छात्र का पूर्व कक्षा से उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा उसमें कम से कम 60 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए परियना कोचिंग सेंटर गरांजी से सम्पर्क कर सकते है।