मुख्यमंत्री ने दुधारू पशुपालन योजना का किया शुभारंभ

कोंडागांव, 2 जून 2025। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भोंगापाल गांव में प्राचीन शिव मंदिर परिसर में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के तहत डेयरी समग्र विकास अंतर्गत दुधारू पशु प्रदाय योजना का शुभारंभ किया।मुख्यमंत्री ने इस योजना के तहत ग्राम मसौरा निवासी श्रीमती सनिता नेताम और श्रीमती पार्वती नेताम को साहीवाल नस्ल की गाय का वितरण किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी साथ में रहे। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की सहायता से दुधारू पशु प्रदाय योजना का क्रियान्वयन राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित के माध्यम से पायलट प्रोजेक्ट के तहत 6 जिलों क्रमशः जशपुर, बलरामपुर, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद और सारंगढ़-बिलाईगढ़ के 325 अनुसूचित जनजाति परिवारों के महिला हितग्राहियों को कुल 650 दुधारू पशु प्रदाय किया जाएगा। इस योजना के तहत अनुसूचित क्षेत्रों में डेयरी उद्यमिता को बढ़ावा देने और महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ते हुए अनुसूचित जनजाति परिवारों के आर्थिक एवं सामाजिक जीवन स्तर में सुधार होगा। इससे दुग्ध उत्पादन में भी वृद्धि होगी।
इस अवसर पर विधायक नीलकंठ टेकाम, पूर्व विधायक सेवक राम नेताम, कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी, कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना, एसपी वाय अक्षय कुमार, पशु चिकित्सा सेवा के संचालक चंद्रकांत वर्मा भी उपस्थित थे।