विश्व पर्यावरण दिवस, एक पेड़ मां के नाम अभियान, कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
गरियाबंद 1 जून 2025। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी 5 तारीख को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाना है। इस संबंध में विगत दिवस कलेक्टर बी एस उईके ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विभिन्न एजेंडों पर चर्चा करते हुए 5 से शुरू होने वाले एक पेड़ मां के नाम 2.0 महाअभियान की तैयारियों के निर्देश दिए। अभियान के तहत जिले में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा। कलेक्टर ने लगाए जाने वाले पौधों के लक्ष्य एवं समुचित तैयारियों की कार्ययोजना को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही मोर गांव मोर पानी महाअभियान का भी सुचारू क्रियान्वयन के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा मोर गांव मोर पानी महाअभियान का शुभारंभ किया गया है। इस महाअभियान के माध्यम से जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के संबंध में ग्रामीणों में जन जागरूकता का प्रचार-प्रसार कराया जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने इस संदर्भ में ग्राम पंचायतों सहित शासकीय भवनों की दीवारों पर एवं अन्य उपयुक्त स्थलों पर जल जागरूकता संबंधी स्लोगन लिखवाने हेतु निर्देशित किया।
पौधरोपण के लिए 10 एकड़ भूमि का चिन्हाकंन, जल संरक्षण के संबंध में चर्चा, जल संरक्षण एवं जल संवर्धन स्वीकृत कार्यो के संबंध में चर्चा, सी एल एफ समूह के द्वारा वृक्षारोपण के संबंध में चर्चा की। साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस प्रचार प्रसार एवं नर्सरी तैयार कर पौधे की प्रजाति के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने किचन गार्डन, बाड़ी के संबंध में चर्चा करते हुए भी आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में डीएफओ श्री लक्ष्मण सिंह, जिला पंचायत सीईओ जी आर मरकाम, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।