मंत्री से सुभाष नगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग

महासमुंद 31 मई 2025। सुभाष नगर क्षेत्र में एक नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग उठ रही है। हाल ही में प्रवास पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को इस संबंध में विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के नेतृत्व में वार्ड-22 के पार्षद चंद्रशेखर बेलदार ने ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में बताया है कि सुभाष नगर क्षेत्र में वार्ड-21, 22, 23, 24 और 25 सहित कुल पांच वार्ड शामिल हैं, जिनकी कुल आबादी लगभग 8 हजार है। इस क्षेत्र में अधिकांश नागरिक निम्न आय वर्ग और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले हैं। पार्षद बेलदार ने मंत्री का ध्यान इस ओर आकर्षित किया कि प्राथमिक उपचार के लिए भी क्षेत्र के निवासियों को लगभग 3-4 किलोमीटर दूर स्थित जिला अस्पताल जाना पड़ता है। साधन के अभाव में, विशेषकर गरीब तबके के लोगों को, काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है और समय पर चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाती। उन्होंने मंत्री जायसवाल से सुभाष नगर में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने अनुरोध किया है ताकि क्षेत्र की जनता को आसानी से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके।