सुशासन तिहार के आखिरी दिनस कुरदी के 3880, धनोरा में 6270 व नपं पलारी में 1640 आवेदनों का निराकरण
बालोद, 31 मई 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप राज्य में सुशासन की स्थापना सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक स्तर पर शासकीय कामकाज में पारदर्शिता लाने एवं शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने शुरू की गई सुशासन तिहार के तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत शनिवार को अंतिम समाधान शिविर का भव्य एवं रंगा-रंग समापन किया गया। समाधान शिविर के अंतिम दिन शिविर में वरिष्ठ जनप्रनिधियों एवं आला अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
सुशासन तिहार के तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतिम समाधान शिविर के अंतर्गत जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम कुरदी, गुरूर विकासखण्ड के ग्राम धनोरा और नगर पंचायत पलारी में आयोजित समाधान शिविरों में शामिल लोगों के लिए सौगातों भरा रहा। इसी कड़ी में समाधान शिविर के अंतिम दिन गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम कुरदी में आयोजित समाधान शिविर में ग्राम खेरूद, कोडे़वा, धनगांव, डुण्डेरा, नवागांव डु, बासीन, पिरीद, कुरदी, चैरेल, कोंगनी, कमरौद, सांकरी, खुटरी (खे.), पैरी, गोंगरी, सलौनी के निवासी शामिल हुए। इसी प्रकार गुरूर विकासखण्ड के ग्राम धनोरा में ग्राम सोरर, बगदई, सोंहपुर, अर्जुनी, रमतरा, सुर्रा, भानपुरी, छेड़िया, कपरमेटा, टेंगना बरपारा, भरदा, धनोरा, पेंवरो, घोघोपुरी, तार्री, धोबनपुरी के ग्रामीण समाधान शिविर में शामिल हुए। इसी प्रकार नगर पंचायत पलारी में समस्त वार्डवासी शामिल हुए। सुशासन तिहार के अवसर पर गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम कुरदी में आयोजित समाधान शिविर में विधायक कुंवर सिंह निषाद, जनपद पंचायत अध्यक्ष पुरूषोत्तम लाल चन्द्राकर, उपाध्यक्ष नितिश मांेटी यादव, नगर पंचायत गुण्डरदेही के अध्यक्ष प्रमोद जैन, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि चेमन देशमुख, पूर्व विधायक बिरेन्द्र कुमार साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीना साहू, जनपद सदस्य गौरी उत्तम निषाद, ममता मनोज सेन, किरण नेताम, धारा पंकज चैधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। इसी तरह ग्राम धनोरा के शिविर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष तोमन साहू, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता साहू, उपाध्यक्ष दुर्गानंद साहू, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि पवन साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा ग्रामीणजन उपस्थित थे। नगर पंचायत पलारी के शिविर में जिला पंचायत के सभापति तेजराम साहू, श्रीमती लक्ष्मी अशोक साहू, जनपद सदस्य जनपद सदस्य गुलाब राम सिन्हा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा ग्रामीणजन उपस्थित थे।
इस अवसर पर गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम कुरदी में आयोजित समाधान शिविर को संबोधित करते हुए विधायक कुुंवर निषाद ने ग्रामीणजनों से कहा कि वे जल की उपयोगिता को समझे और जल संरक्षण के लिए अपनी महती भूमिका निभाएं। उन्होंने ग्रामीणजनों से रिक्त स्थानों में पौधरोपण कर उसकी देखभाल करने की भी अपील की। वरिष्ठ जनप्रतिनिधि चेमन देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले सरकार के द्वारा राज्य में शुरू किए गए सुशासन तिहार शासन एवं प्रशासन को आम जनता के द्वार तक ले जाने का बहुत ही क्रांतिकारी एवं अभिनव प्रयास किया है। इसके माध्यम से शासन-प्रशासन के द्वारा आम जनता के वास्तविक जरूरतों एवं उनके मांगों तथा समस्याओं को जानकर निर्धारित समयावधि में उनका समुचित निराकरण सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया।