अवैध महुआ शराब रखने वाले दो पर कार्रवाई

महासमुंद। बसना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो लोगों से महुआ शराब जब्त किया है। पुलिस ने पथरला-मोहगांव मार्ग में नाला के पास पथरला निवासी अमरनाथ श्रीवास (36 ) के कब्जे से करीब 4 लीटर देशी हाथ भट्ठी महुआ शराब कीमत 800 रुपए को जब्त किया है। इसी तरह ग्राम तिलकुपर में मुखबिर की सूचना पर बेदराम कोसरिया (42) से 2 लीटर देशी हाथ भट्ठी महुआ शराब कीमत 400 रुपए जब्त किया गया है। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।