भाजपा सरकार शराब बिक्री को बढ़ावा दे रहीं: डॉ.रश्मि

अवैध शराब बिक्री पर प्रशासन की नजर नहीं
महासमुंद। कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा कि जिले के बसना थाना क्षेत्र के एक गांव में शराब बेच रहे परिवार से शराब बिक्री बंद करने की गुजारिश शराब माफियाओं को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने महेश यादव पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शराब बेचने वाले परिवार के कई सदस्य एक साथ बुजुर्ग पर टूट पड़े और उसे इतनी बेरहमी से पीटा कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। गांवों में अवैध शराब बिक्री पर प्रशासन की नजर नहीं है। इससे यह साबित होता है कि भाजपा सरकार शराब बिक्री को बढ़ावा दे रही है इसलिए इस प्रकार की घटना हुई है। प्रतिदिन खबर आ रही है कि पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर, आबकारी जिला अधिकारी से ग्रामीण शिकायत कर रहे हैं लेकिन कार्रवाई शून्य है।