बाल किशोर उत्थान समिति की बैठक में शामिल हुए भीखम

महासमुंद। बागबाहरा विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम खैरट कला में संचालित “बाल किशोर उत्थान समिति” के मासिक बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष भीखम सिंह ठाकुर शामिल हुए।
बता दें कि बाल किशोर उत्थान समिति एक जन संगठन समूह है जिसमें महासमुंद जिले के अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों सहित ओडिशा व अन्य प्रांत के लोग इस संस्था में सदस्य बन कर जन जागरण का काम करते हुए समाज सेवा के साथ – साथ जल, जंगल और जमीन के साथ ही यह संस्था समाज कल्याण का काम करते हुए शिक्षा ,स्वास्थ्य व रोजगार को लेकर काम करती है। यह संस्था विगत 23 वर्षों से निरंतर जन संगठन समूह “एकता परिषद” की एक शाखा की तरह व श्रीमती विनोबा भावे व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर निरंतर सेवा प्रदान करते आ रहे हैं। बाल किशोर उत्थान समिति के सचिव हनुमंत नाग ने बताया कि यह संस्था वर्ष 2002 से ग्राम टूहलु के छोटे – छोटे बच्चों के द्वारा अल्प बचत कर कुछ रुपए बचाते हुए एक गुल्लक से मिनी बैंक की शुरुआत की गई थी, जो आज के समय में पंजीकृत होकर एक पूर्ण बैंक का रूप ले चुका है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में बच्चों के द्वारा 5,10, 20, 25 पैसे, 1 रुपए, 2 रुपए के अल्प बचत कर कुल 800 रुपए जमा किए गए किंतु कुछ समय बाद 5 पैसे से लेकर 25 पैसे तक के सिक्कों का चलन बंद हो गया जिनका जुमला 400 रुपए के सिक्के थे। बच्चे हताश न हो इसलिए महिला समूह की बहनों के द्वारा उन पैसों की भरपाई की और पुनः उनके मिनी बैंक को चालू किया जो आज पर्यन्त तक अनवरत जारी है। जिसके परिणाम स्वरूप इस संगठन के पास लगभग 340 गांवों के सदस्य जुड़ कर 11305 सदस्य और 145 ग्रामीण मुखिया हैं। इस संस्थान के पास कुल जमा राशि 2 करोड़ 83 लाख 94 हजार रुपए में से क्षेत्र में दी गई कुल कर्ज राशि 68 लाख 30 हजार रुपए दिए गए हैं। कुल मैच्योरिटी राशि 67,40000 रुपए, कुल बंद खाता 449, कुल फिक्स डिपोजिट की संख्या 8757 एवं जमा राशि 2,62,71000 की बड़ी राशि के साथ निरंतर सेवा प्रदान करते हुए 23 वर्षों का संघर्ष पूर्ण सफर तय करते हुए अपनी सेवा की ओर बढ़ रही है। संस्था के कार्यालय में कुल पांच स्टॉफ के साथ 20 बाल मित्र साथी एवं पदाधिकारी कार्यरत हैं। बताया गया कि उक्त संस्था ने जनजागरण व सभी प्रकार की सेवा प्रदान करते हुए जिले के साथ – साथ प्रदेश व देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी सेवा भाव की विशिष्ट पहचान बना चुकी है। संस्था के मार्गदर्शक ओडिशा प्रांत से आए हुए हलधर मिश्रा ने बताया कि विगत दिनों संस्था को विशिष्ट कार्य के लिए स्विट्जरलैंड द्वारा एक अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीखम सिंह ठाकुर ने बाल किशोर उत्थान समिति के समस्त पदाधिकारी, कर्मचारी को उनके सेवा भाव और नवीन सोच की सराहना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में यथा संभव सहयोग व साथ जुड़े रहकर कार्य करने की बात कही। मासिक बैठक में भीखम सिंह ठाकुर के साथ अजय ध्रुव सामाजिक कार्यकर्ता एवं जिला मीडिया प्रभारी सर्व आदिवासी समाज जिला महासमुंद, सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश ध्रुव, सेतराम ध्रुव ,हंसदेव डोंगरे सरपंच ग्राम पंचायत बैगा खम्हारिया सहित संस्था के अध्यक्ष चुनुराम ठाकुर, सचिव हनुमंत नाग, व्यवस्थापक हेमंत सोनवानी, जिला समन्वयक गोपाल साहू, शाखा प्रबंधक पुरन सोनवानी, समाज सेवी हलधर मिश्रा, कार्यालय सहायक चंद्रशेखर पटेल, लेखापाल शोभाराम ठाकुर, सह लेखापाल तुलेश्वरी ठाकुर, बालमित्र गण काजल साहू सरपंच बिहाझर,जयश्री ठाकुर, सुमन साहू, विजयलक्ष्मी साहू, दसोदा जगत, बिंदा तोड़े, चंद्रिका तोड़े, चमेली ध्रुव, भारती साहू, धनेश्वरी ठाकुर, राधेश्याम दिवान, ईश्वर साहू, हरिलाल साहू, आशीष साहू,गोविंद चक्रधारी, कृष्ण कुमार तोड़े समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।