युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया, तिथि निर्धारित
दुर्ग, 30 मई 2025/ युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया के तहत अतिशेष हुए सहायक शिक्षक/शिक्षक/व्याख्याता के काउन्सलिंग की समय-सारिणी निर्धारित कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा से मिली जानकारी अनुसार कांउसलिंग 2 जून 2025 को प्रातः 9 से दोपहर 01 बजे तक जे.आर.डी.शास.बहु.उ.मा.वि. दुर्ग में प्रधानपाठक एवं सहायक शिक्षक, प्राथमिक शाला तथा उसी दिन दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक प्रधानपाठक एवं शिक्षक, पूर्व माध्य.शाला का काउंसलिंग होगा। इसी प्रकार 03 जून 2025 को प्रातः 9 बजे से दोपहर 01 बजे तक जे.आर.डी.शास.बहु.उ.मा.वि. दुर्ग में व्याख्याता, हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के काउंसलिंग की प्रक्रिया होगी।