डिप्टी सीएम का नगर पालिका अध्यक्ष ने किया स्वागत
महासमुंद। डिप्टी सीएम एवं नगरीय निकाय प्रशासन मंत्री अरुण साव के बागबाहरा प्रवास के दौरान नगर पालिका परिषद के सामने नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने सीएमओ, सभापतियों व पार्षदों के साथ स्वागत किया। उन्होंने मंत्री से नगर विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। पालिका अध्यक्ष साहू ने उनसे पालिका क्षेत्र अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों तथा शहर के विकास की संभावनाओं से उन्हें अवगत कराया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सभापति जय देवांगन, सभापति गुलशन साहू, सभापति ज्योति रिंकू चंद्राकर, सभापति जितेंद्र ध्रुव, पार्षद नीरज चंद्राकर, पार्षद भाऊराम साहू, पार्षद ओमीन कागजी, हाफिज कुरैशी, सीएमओ अशोक सलामे, पालिका के विभाग प्रभारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
