भालुओं के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल
महासमुंद। सरायपाली वन परिक्षेत्र के खोखेपुर के जंगल में बुधु घाटी के पास तेंदूपत्ता तोड़ने गए एक युवक पर तीन भालुओं ने हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक ग्राम अमलीडीह निवासी दशरथ सेठ की गांव में किराना दुकान है। पत्नी, मां व दो बेटों के साथ वह पास के जंगल मे तेंदूपत्ता तोड़ने जाता है। रोजाना की तरह 7 मई को खोखेपुर के जंगलों में बुधु घाटी के पास तेंदूपत्ता तोड़ने गया था। जंगल में अचानक तीन भालुओं ने उन पर हमला कर दिया। भालुओं ने उसे बुरी तरह से नोंचते हुए सिर का ऊपरी हिस्सा, गर्दन व एक आंख को नोंचकर निकाल दिया। हमले में युवक का एक हाथ भी टूट गया है। गंभीर रूप से घायल दशरथ को इलाज के लिए महासमुंद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरायपाली रेंजर प्रत्युष टाण्डे ने बताया कि प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है। घायल युवक को इलाज के लिए तात्कालिक सहायता राशि व मुआवजा नियमानुसार दिया जाएगा।
