मुंह पर सेलो टेप लपटा मिला युवक की लाश, हत्या की आशंका
महासमुंद। टोंगोपानी-कसेकेरा मार्ग के पहाड़ के पीछे अमरिया नाला के पास एक अज्ञात युवक की लाश मिली है। लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक युवक के चेहरे और मुंह पर चिपके हुए टेप तथा हाथ को भी बांधे जाने से यह मामला प्रथम दृष्टया हत्या का मामला समझा जा रहा है। घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम के आला अधिकारी ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। ग्रामीणों के मुताबिक हत्या कर फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस का कहना है जांच के बाद ही सही स्थिति की स्पष्ट हो पाएंगी।
