शराब पीने पिलाने की सुविधा देते युवक पकड़ाया

महासमुंद। कोमाखान रेलवे स्टेशन के पास लोगों को शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराते एक युवक को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है। कोमाखान पुलिस ने बताया कि 8 मई को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वार्ड 7 दुर्गा चौक कोमाखान निवासी सिद्धार्थ यादव (21) को पकड़ा। आरोपी से 3 नग प्लास्टिक की खाली डिस्पोजल गिलास को पुलिस ने जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।