गाली देने मना किया तो कुल्हाड़ी से हमला
महासमुंद। गली में गाली-गलौज करने से मना करने पर युवक ने कुल्हाड़ी से मारा। मामला बागबाहरा थाना क्षेत्र का है। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि बिहाझर निवासी ओमप्रकाश साहू (35) ने शिकायत की है कि 8 मई को उनकी पत्नी बाड़ी में बर्तन धो रही थी तभी चौक में बैठे लक्की यादव और अन्य गाली-गलौज कर रहे थे। उन्होंने मना कर भगाया तो आक्रोशित होकर लक्की यादव घर चला गया और घर से कुल्हाड़ी लेकर आया और मुझ पर अचानक हमला किया। हमले से घुटना और जांघ में गहरी चोट आई है।
