बाइक की आमने-सामने टक्कर, एक मृत
महासमुंद। सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत के मामले में तेंदूकोना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि ग्राम कोल्दा, चौकी बुंदेली निवासी रूप सिंह ठाकुर 2 फरवरी को बाइक सीजी 06 एचबी 5868 एचएफ डीलक्स से घर निकला था। ग्राम कोल्दा सुखाडबरी मेन रोड में शाम करीब 6 बजे सामने की ओर से आ रही बाइक सीजी 06 पीए 4397 हीरो पैशन प्रो बाइक के चालक ने टक्कर मार दिया।