सोने-चांदी के जेवर समेत 97 हजार रुपए की चोरी
महासमुंद। सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम बहेरापाली में एक व्यक्ति के घर से 29 मार्च की रात अज्ञात ने सोना, चांदी के जेवरात सहित कुल 97 हजार रुपए की चोरी कर ली। घर के सदस्य अन्य कमरों में सोए हुए थे। शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार ग्राम बहेरापाली निवासी उद्धव पटेल ने शिकायत की है कि वह लगभग 40 एकड़ में कृषि कार्य करता है। 29 मार्च की रात घर के सभी एक कमरा में व दूसरे कमरे में पिता जी सोए थे। घर में अतिरिक्त कमरा है जहां लोहे की आलमारी में झुमका एक जोड़ी वजनी लगभग 15 ग्राम व रानी हार वजनी लगभग 45 ग्राम 60 हजार रुपये व चांदी की पायल 3 जोड़ी 200 ग्राम, बिछिया 10 जोड़ी 20 ग्राम, मांग टीका चांदी की 2 जोड़ी 80 ग्राम लगभग 10 हजार रुपये, एक विवो कंपनी का पुराना मोबाइल 2000 रुपये व आलमारी से नकदी 25 हजार रुपये 29 व 30 मार्च के मध्य रात्रि लगभग 1. 30 से 2.30 बजे के बीच अज्ञात ने घर के पीछे दरवाजा तोड़ कर पार कर दी। शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 305, 331 (4)-बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है।