नपाध्यक्ष ने किया सफाई मित्रों को सुरक्षा उपकरण व ड्रेस किट का वितरण

महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन कार्य में अपनी सेवाएं देने वाले खैरा, खरोरा, तुमाडबरी तथा दलदली रोड स्थित एसएलआरएम सेंटर के 100 से अधिक सफाई मित्रों को सुरक्षा उपकरण एवं ड्रेस किट का वितरण किया। उन्होंने पालिका के सफाई कार्यों व शहर की स्वच्छता में सफाई मित्रों की अति महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की।
नगर पालिक महासमुंद मिशन क्लीन सिटी के तहत संपूर्ण पालिका क्षेत्र में डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण का कार्य चल रहा है। इस कार्य में सौ से अधिक सफाई मित्र अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, जो घर-घर पहुंचकर घरों व दुकानों से सूखा व गीला कचरा संग्रह करते हैं। इस संग्रहित कचरे को पालिका से संचालित 4 एसएलआरएम सेंटरों में लाकर उसके समुचित निष्पादन की प्रक्रिया सुनिश्चित कराते हैं। सोमवार को शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने नगर पालिका के समस्त एसएलआरएम सेंटरों के 100 से अधिक सफाई मित्रों को सुरक्षा उपकरण व ड्रेस किट का वितरण किया। सुरक्षा उपकरण के तहत दस्ताने, मास्क, कैप एवं जूते तथा ड्रेस किट के अंतर्गत साड़ी व एप्रेन का वितरण किया गया। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने सफाई मित्रों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि नगर की साफ-सफाई व्यवस्था एवं स्वच्छता में सफाई मित्रों की अतिमहत्वपूर्ण भूमिका है। इनके परिश्रम की बदौलत ही हम शहर को स्वच्छता के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान दिला पा रहे हैं। इस अवसर पर पार्षद धनेंद्र चंद्राकर, मुश्ताक खान, नीरज चंद्राकर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक सलामे, स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी एस डी शर्मा, स्वच्छता प्रभारी दिलीप चंद्राकर, एसबीएम प्रभारी नौशाद बख्श, एसएलआरएम सेंटर की इंचार्ज रमा महानंद आदि उपस्थित थे।