हुड़दंगियों की खैर नहीं, सख्त कार्रवाई करेगी पुलिस
रात 10 बजे के बाद ढोल नगाड़ा और अन्य ध्वनि यंत्रों का प्रयोग प्रतिबंधित
महासमुंद। होली पर्व के दौरान किसी प्रकार की हुड़दंग और शहर में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती से निपटने की तैयारी कर ली है। शहर में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ने आमजनों से अपील की है । बता दें कि शहर के लगभग दो दर्जन से अधिक स्थानों पर होलिका दहन की तैयारी है। होलिका दहन के दूसरे दिन होली खेली जानी है, जिसके तहत पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक हुई । एसडीओपी अजय त्रिपाठी और नायब तहसीलदार मोहित अमिला ने वार्ड पार्षदों से अपील की कि सभी अपने -अपने वार्ड में 13 मार्च को होली दहन का कार्यक्रम रात 10 बजे तक संपन्न करा लें क्योंकि वर्तमान में हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा चल रही है। बताया गया कि रात 10 बजे के बाद ढोल नगाड़ा और अन्य तरीके के ध्वनि यंत्रों का प्रयोग प्रतिबंधित है। 10 बजे के बाद ध्वनि यंत्रों का उपयोग करने कार्रवाई की जाएगी। दूसरे दिन 14 मार्च को बाइक में तीन सवारी पर वाहन जब्त करने, गुलाल का उपयोग उन पर न करें, जो रंग गुलाल नहीं खेलना चाहते । रंग गुलाल बेचने वालों को चेतावनी दी है कि मुखौटा की खरीदी- बिक्री न की जाए ऐसा पाए जाने पर दुकानदार के सामानों की जब्ती की जाएगी और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि होली के त्योहार को सभी आपसी भाईचारे के साथ मनाएं, प्राकृतिक रंग गुलाल का उपयोग करें। किसी के ऊपर पेंट या कोई भी ज्वलनशील केमिकलयुक्त रंग गुलाल का उपयोग न करें। ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों की मदद कर त्योहार शांतिपूर्वक मनाएं।
दर्जनभर वार्डो में विशेष गश्त
कोतवाली थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि शहर के वार्ड 6,7,8,11,21,22,23,24,29 में पुलिस की विशेष गश्त करने ड्यूटी लगाई गयी है। साथ ही शहर की जनता से अपील की है कि शहर के जिस भी वार्ड में हुड़दंगियों द्वारा हुड़दंग किया जाता है तो इसकी सूचना सिटी कोतवाली पुलिस, पुलिस कंट्रोल रूम 112 को सूचित करें ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि होलिका दहन के दिन और दूसरे दिन शहर के चिन्हाकित इलाकों में पुलिस बल की तैनाती के साथ ही शहरभर में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा सतत पेट्रोलिंग कर निगरनी की जाएगी। शहर के कुछ संवेदनशील इलाकों में पुलिस पार्टी की विशेष नजर होगी। शराब, भांग और अन्य तरह के नशा कर हुड़दंग करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।