जिपं के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यगणों का प्रथम सम्मेलन, सीईओ ने दिलाई शपथ

नारायणपुर, 10 मार्च 2025। जिला पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यगणों का प्रथम सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर आकांक्षा शिक्षा खलखो द्वारा शपथ दिलाई गई। उन्होंने नव निर्वाचित जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यगणों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए जिले के विकास में अपना योगदान देने की बात कही। उन्होंने सभी सदस्यों से कहा कि टीम भावना के साथ अपने क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करें ताकि जिले को विकसित जिला बनाया जा सके। सम्मेलन में जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, उपाध्यक्ष प्रताप सिंह मण्डावी और अन्य जिला पंचायत सदस्यों का गुलदस्ता से स्वागत किया गया। जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र बिंजली से जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कमलेश्वरी बिसेल नाग, बोरण्ड से श्रीमती हीना नाग, एड़का से संतनाथ उसेण्डी, रेमावण्ड से श्रीमती सुखयारीन सलाम, गढ़बेंगाल से श्रीमती प्रमिका सुकमन कचलाम, महिमागवाड़ी से श्रीमती लता कोर्राम, छोटेडोंगर से राकेश उसेण्डी, कुंदला से श्रीमती शांति नेताम, नेड़नार से प्रताप सिंह मण्डावी और ओरछा से गुड्डू उसेण्डी को शपथ दिलाई गई। इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम, गौतम एस गोलछा, उप संचालक पंचायत विक्रम बहादुर, लेखाधिकारी आशीष एक्का, एपीओ पवन सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।