कलेक्टर जनदर्शन, लोगों ने कराया समस्याओं से अवगत
नारायणपुर 10 मार्च 2025। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगांे से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने भरोसा दिलाया एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आज जनदर्शन में जोगेन्द्र सिंह खालसा मोहर्स द्वारा तहसील कार्यालय नारायणपुर से भुगतान दिलवाने, मुकेश शिल्पी ट्रेडर्स द्वारा भुगतान न किये जाने के संबंध में, सरपंच ग्राम पंचायत सुलेंगा द्वारा ग्राम पंचायत सुलेंगा (धौड़ाई) में विकास कार्य स्वीकृत करने, शिशुपाल ठाकुर प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला मड़ागड़ा द्वारा नारायणपुर के आस-पास के शाला में संलग्न करने, बिरेन्द्र ठाकुर आमार्डुला, जिला बालोद द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में, फूलराम शाला प्रबंधक एवं विकास समिति ग्राम कुडोली ग्राम पंचायत धनोरा द्वारा शाला भवन के निर्माण के संबंध में एवं आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने, किशोर पोयाम ग्राम आदेर द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु, कैलाश ठाकुर कैलाश ट्रर एंड ट्रेवल्स द्वारा ड्राइवर के अनुचित व्यवहार व उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने के संबंध में नोटिस का जवाब प्रस्तुत करने, सरपंच एवं समसत ग्राम पंचायत बोरण्ड ग्राम रेंगाबेड़ा द्वारा हैण्ड पंप खनन् मांग, समस्त ग्रामवासी ग्राम परलभाट नवीन सड़क निर्माण के संबंध में, आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।