स्पेक्ट्रोस्कोपी विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान
महासमुंद 21 फरवरी 2025। शासकीय नवीन महाविद्यालय चिरको में रसायन विभाग द्वारा एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता प्राध्यापक डॉ. कमलेश कुमार श्रीवास पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, सहायक प्राध्यापक डॉ रवि कुमार बंजारे, शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय रायपुर उपस्थित रहे।
मुख्य वक्ता कमलेश कुमार श्रीवास ने पीपीटी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को स्पेक्ट्रोस्कोपी विषय पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने व्याख्यान में अपना अनुभव साझा किया। साथ ही विभिन्न स्पेक्ट्रोस्कोपी में उपयोग होने वाले विद्युत चुम्बकीय विकिरण एवं उनकी आवृत्ति, ऊर्जा, तरंगदैर्य की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले उपकरणों जैसे ओवन, ऑक्सीमीटर, रेडियो, दूरभाष, एक्स-रे, एमआरआई, फिंगर प्रिंटिग के काम करने के सिद्धांत के बारे में बताया। पावर पाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा अणुओं में विद्युत चुंबकीय विकिरण के क्रिया से होने वाले कंपन को 3 डी वीडियो दिखाया। सहायक प्राध्यापक डॉ रवि कुमार बंजारे ने अपने अनुभव के साथ ही छात्र-छात्राओं को परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने व परीक्षा की तैयारी कैसे करनी चाहिए, साथ ही जीवन में कुछ नया सीखने, नया करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं के साथ वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक एमएस वर्मा, तरूण कुमार ध्रुव, मनहरण ठाकुर, ऋषि वर्मा, अतिथि व्याख्याता राखी यदु, दीक्षा गजेंद्र, डॉ सुनीता साकेत, प्रेमलता सेंदरिया, हेमलता नायक, हेमलाल सोनवानी उपस्थित रहे।
