21 से 13 तक बंद रहेगी शराब दुकान
बलरामपुर 21 फरवरी 2025। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत 23 तारीख को विकासखण्ड रामचन्द्रपुर एवं वाड्रफनगर में तीसरे चरण में मतदान होना है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कटारा ने उक्त तिथि को संबंधित क्षेत्र में शुष्क दिवस घोषित किया है। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत तीसरे चरण में 23 को मतदान होना है, इसके लिए रामानुजगंज एंव वाड्रफनगर की मदिरा दुकान 21 को दोपहर 3 बजे से 23 तक बंद रहेंगी।
