बालोद नपा में भाजपा का कब्जा, जानें कौन कहां से जीता
बालोद, 15 फरवरी 2025। नगरीय निकाय आम निर्वाचन के अंतर्गत जिले के 8 नगरीय निकायों में शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से एवं सफलतापूर्वक मतगणना कार्य संपन्न हुआ। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के मार्गदर्शन मंे जिले के नगरीय निकायों में मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी। मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा सुबह 8 बजे से मतगणना कक्ष में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कराकर निर्धारित समयावधि सुबह 9 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने नगरीय निकायों के मतगणना कक्ष में पहुँचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इसके अलावा उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रकांत कौशिक एवं सभी रिटर्निंग अधिकारियों, मास्टर ट्रेनर्स एवं भारत निर्वाचन आयोग के इंजीनियरों द्वारा पूरे समय मतगणना कक्ष में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कराकर मतगणना कार्य का सतत माॅनिटरिंग किया गया।
बालोद जिले में आज संपन्न मतगणना के परिणामों के अंतर्गत नगर पालिका परिषद बालोद में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के श्रीमती प्रतिभा चैधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्रीमती पद्मनी नन्नू साहू को 3 हजार 474 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद हेतु जीत हासिल की। नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के तोरन लाल साहू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के रवि जायसवाल को 3 हजार 854 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद हेतु जीत हासिल की। नगर पंचायत गुण्डरदेही में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के प्रमोद जैन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के केके राजू चंद्राकर को 191 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद हेतु जीत हासिल की। नगर पंचायत डौण्डीलोहारा में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी प्रेम भंसाली को 2 हजार 78 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद हेतु जीत हासिल की। नगर पंचायत अर्जुंदा में अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार प्रणेश जैन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी रोमन लाल सोनकर को 475 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद हेतु जीत हासिल की। नगर पंचायत चिखलाकसा में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के श्रीमती कंुती देवांगन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्रीमती रत्ना वेंकट राव को 647 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद हेतु जीत हासिल की। नगर पंचायत गुरूर में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के प्रदीप कुमार साहू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के टिकेश्वर साहू को 124 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद हेतु जीत हासिल की। नगर पंचायत डौण्डी में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के श्रीमती मोहंतिन चोरका ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय के श्रीमती कमलेश्वरी कोरटिया को 447 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद हेतु जीत हासिल की। मतगणना संपन्न होने के पश्चात् सभी रिटर्निंग अधिकारियों के द्वारा मतगणना कक्ष में अध्यक्ष एवं पार्षद पद हेतु निर्वाचित अभ्यर्थियों को प्ररूप 24 निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान सहायक रिटर्निंग आॅफिसर, मास्टर ट्रेनर्स एवं मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।