महासमुंद नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए के निखिल कांत साहू हुए निर्वाचित

17 वार्डों में भाजपा, 07 पर कांग्रेस एवं 06 पर निर्दलीय की जीत
महासमुंद 15 फरवरी 2025/ नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत नगरपालिका महासमुंद की मतगणना सामान्य प्रेक्षक जय प्रकाश मौर्य तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह की उपस्थिति में संपन्न हुई। अध्यक्ष पद के चुनाव परिणाम में इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी निखिल कांत साहू निर्वाचित हुए। इसी तरह पार्षद पद पर वार्ड क्रमांक 01 से ज्योति रिंकू चंद्राकर, कांग्रेस वार्ड क्रमांक 02 से जय देवांगन कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 03 से सुनैना पप्पू ठाकुर भाजपा , वार्ड क्रमांक 04 से राहुल आवड़े निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 05 से जितेंद्र देवनारायण ध्रुव निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 06 से सीता डोडेकर भाजपा,वार्ड क्रमांक 07 से मुस्ताक खान कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 08 से जरीना हफिज खान, भाजपा, वार्ड क्रमांक 09 से बबलू सूरज नायक कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 10 से माखन पटेल भाजपा, वार्ड क्रमांक 11 से ओमिन कागजी कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 12 से कल्पना सूर्य वंशी भाजपा, वार्ड क्रमांक 13 से हरबंश सिंह ढिल्लो भाजपा, वार्ड क्रमांक 14 से देवीचंद भाजपा, वार्ड क्रमांक 15 से ईश्वरी भोई, निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 16 से धनेन्द्र विक्की चंद्राकर निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 17 से नीरज चंद्राकर निर्दलीय प्रत्याशी निर्वाचित हुए। इसी प्रकार से वार्ड क्रमांक 18 से माधुरी धनीराम यदु भाजपा, वार्ड क्रमांक 19 से जसप्रीत प्रीति बादल मक्कड़ भाजपा, वार्ड क्रमांक 20 से निश्चय पूनम चंद्राकर भाजपा,वार्ड क्रमांक 21 से मुन्ना देवार निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 22 से चंद्रशेखर बेलदार भाजपा, से वार्ड क्रमांक 23 से भारती राजेंद्र चंद्राकर भाजपा, वार्ड क्रमांक 24 से पवन पटेल भाजपा, वार्ड क्रमांक 25 से भाऊ राम साहू भाजपा वार्ड क्रमांक 26 से श्री पियूष अमृत साहू भाजपा से, वार्ड क्रमांक 27 से गुलशन साहू कांग्रेस से वार्ड क्रमांक 28 से विजय साव कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 29 से शुभ्रा मनीष शर्मा भाजपा,वार्ड क्रमांक 30 से धनेश्वरी सोनधर सोनवानी,भाजपा निर्वाचित हुए। सभी विजेता प्रत्याशियों को रिटर्निंग अधिकारी श्री रविराज ठाकुर द्वारा निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदाय कर शुभकामनाएं प्रेषित की गई। मतगणना संपन्न होने के पश्चात् महासमुंद के रिटर्निंग अधिकारी रविराज ठाकुर द्वारा पार्षद पद हेतु निर्वाचित अभ्यर्थियों को प्रारूप 24 निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान सहायक रिटर्निंग आफिसर सृष्टि चंद्राकर सहित मास्टर ट्रेनर्स एवं मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।