आईटीआई में प्रवेश के लिए छात्रों को किया गया जागरूक

महासमुंद 14 फरवरी 2025। शासकीय डीएमएस हायर सेकंडरी स्कूल में प्रेजेंटेशन कार्यक्रम के तहत प्रवेश प्रतिशत में वृद्धि हेतु संचालित व्यवसायों के प्रचार-प्रसार के संबंध में आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षण अधिकारी भूपेंद्र कुमार साहू ने आईटीआई में संचालित ड्राइवर कम मैकेनिक, वेल्डर, डीजल मैकेनिक, फिटर, इलेक्ट्रिशियन, आईसीटीएसएम, सर्वेयर, कोपा, ड्राफ्टमैन सिविल सहित कुल 9 व्यवसायों के बारे में प्रवेश संबंधित प्रकिया, आयु सीमा, शैक्षणिक अर्हताएं, फीस एवं अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
प्रशिक्षण अधिकारी खिलेश्वरी ध्रुव ने आईटीआई प्रशिक्षण उपरांत शासकीय क्षेत्रों में रोजगार, निजी क्षेत्रों में रोजगार, स्वरोजगार, अप्रेंटिसशिप और उच्च शिक्षा के अवसरों से बच्चों को अवगत कराया। उक्त कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से लेकर कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों सहित प्राचार्य जेएल साहू, एमएल साहू वरिष्ठ व्याख्याता, सोमप्रकाश साहू, हिरेंद्र साहू, नेहा गुप्ता, ऋचा साहू, प्रीति यादव, गायत्री पटेल सहित अन्य व्याख्यातागण उपस्थित रहे।