तालाब में तैरती मिली लाश
महासमुंद 14 फरवरी 2025। पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लाखागढ़ में गुरुवार सुबह तालाब में एक व्यक्ति की लाश तैरते मिली । थाना प्रभारी ने बताया कि लाखागढ़ में सुबह एक 40 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिली है। सुबह ग्रामीण नहाने के लिए तालाब गए तो युवक की लाश तैरते देखी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने में दी। पुलिस ने शव बाहर निकाला और पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि लाश की पहचान नहीं हो पाई है। लाश दो दिन पुरानी बताई जा रही है। पानी में डूबने के कारण शव फूल गया था। पुलिस ने तालाब में डूबने से मौत की आशंका जताई है। युवक काले रंग का पैंट पहना हुआ था। सभी थाने में युवक की लाश की फोटो पहचान के लिए भेज दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
