बीए द्वितीय व तृतीय वर्ष भूगोल की प्रायोगिक परीक्षा 18 को
महासमुंद। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के बीए तृतीय वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की (भूगोल) विषय के नियमित, भूतपूर्व एवं अमहाविद्यालयीन विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा 18 फरवरी को सुबह 10 से 1 बजे तक विज्ञान भवन मचेवा में आयोजित होगी। विभागाध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार बढ़ई ने बताया कि उक्त परीक्षा में नियमित, भूतपूर्व एवं अमहाविद्यालयीन परीक्षार्थियों का प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य है। परीक्षार्थियों को प्रायोगिक फाइल व कंपास बॉक्स के साथ प्रात: 9. 30 बजे तक उपस्थित होना होगा।
