एक घर से भारी मात्रा में देशी प्लेन शराब किया बरामद

महासमुंद। नगर के नयापारा के एक घर से सिटी कोतवाली पुलिस ने 76 बोतल देशी प्लेन शराब बरामद की है। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि वार्ड 07 नुरानी चौक नयापारा महासमुंद निवासी जीवन यादव व उसके पुत्र ललित यादव के घर दबिश दी। मकान की तलाशी में 43 नग जम्मू गोवा स्पेशल व्हिस्की (कीमत 5590 रुपए) दूसरी बोरी से 65 नग देशी प्लेन शराब (कीमत 5850 रुपए) तथा एक अन्य बोरी से 76 नग देशी प्लेन शराब (कीमत 6840 रुपए ) को जब्त की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।