अशवंत ने किया बुजुर्गों का सम्मान

महासमुंद। बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी परंपरा है। वृद्धजनों से हमें प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सदैव मार्गदर्शन मिलता है। देश में सर्वाधिक युवा हैं, बुजुर्ग उन्हें मार्गदर्शन देते रहें तो भारत को अग्रणी देश बनाया जा सकता है। उपरोक्त बातें ग्राम अछोली में भाजपा व किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने अपने जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वृद्धजनों को सम्मानित करते हुए कही। समारोह का आयोजन तुषार फैंस क्लब ने किया था। उन्होंने कहा कि संयुक्त परिवार में बुजुर्गों की सदा आवश्यकता महसूस की जाती है। वरिष्ठजनों की जिम्मेदारी है कि वे अपने अनुभव का लाभ आने वाली पीढ़ी को आशीर्वाद के तौर पर दें। युवाओं की ऊर्जा और वरिष्ठजनों के अनुभव से ही समाज और देश समृद्ध होगा।