बाइक सवार से साढ़े 13 किलो गांजा जब्त
महासमुंद। बसना पुलिस ने पलसापाली बैरियर के पास पदमपुर रोड ओडिशा की ओर से आ रहे एक व्यक्ति से साढ़े 13 किलो गांजा जब्त किया है। मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि सूचना पर पदमपुर रोड में ओडिशा की ओर से बसना की ओर आ रही बाइक क्रमांक यूपी 84 एपी 0982 को रोका। संदेही से पूछताछ की गई, जिस पर उसने अपना नाम शास्त्री नगर थाना बिछवां जिला मैनपुरी (उप्र) निवासी रामशंकर नायक (30 )बताया। आरोपी ने पालीगुड़ा ओडिशा से गांजा खरीदकर मैनपुरी उत्तरप्रदेश ले जाना बताया। आरोपी से साढ़े 13 किलो गांजा जब्त किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।