कलेक्टर ने जिले के विभिन्न नगरीय निकायों में पहुँचकर मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

व्यवस्थाओं का लिया जायजा, अधिकारी-कर्मचारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बालोद, 11 फरवरी 2025। नगरीय निकाय आम निर्वाचन के अंतर्गत कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज जिले के नगरीय निकायों में पहुँचकर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों से मतदान केन्द्रों की व्यवस्था, मतदान का कुल प्रतिशत आदि के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर चन्द्रवाल ने मतदान कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस दौरान चन्द्रवाल ने नगर पंचायत डौण्डी में बुनियादी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पश्चिम में मतदान केन्द्र क्रमांक 01 एवं बुनियादी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दक्षिण में मतदान केन्द्र क्रमांक 02 में पहुँचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। चन्द्रवाल ने पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों से बातचीत कर मतदान कार्य के संबंध में जानकारी ली। इसके पश्चात वे शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डौण्डी में पहुँचकर मतदान केन्द्र क्रमांक 03 एवं 04 का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने नगर पंचायत डौण्डी में शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला पूर्व के मतदान केन्द्र क्रमांक 05 का निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से आवश्यक जानकारी ली।
कलेक्टर चन्द्रवाल नगर पंचायत गुरूर में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में बनाए गए आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक 04 का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने आदिवासी थीम पर सुसज्जित किए गए इस आदर्श मतदान केन्द्र के साज-सज्जा की सराहना की। इसके पश्चात् कलेक्टर चन्द्रवाल नगर पंचायत गुण्डरदेही में पहुँचकर पीएम शाला में बनाए गए मतदान केन्द्र क्रमांक 12 एवं 13 एवं शासकीय प्राथमिक शाला चैनगंज में मतदान केन्द्र क्रमांक 14 एवं 15 का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों को मतदान कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान एसडीएम प्राची ठाकुर एवं प्रतिमा ठाकरे झा, डिप्टी कलेक्टर आशीष पेन्द्रो सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।