मेडिकल कालेज में मानसिक स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन
राजनांदगांव 07 फरवरी 2025। भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव में छात्रों के लिए मानसिक स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में अध्यक्ष दंत विभाग डॉ. प्रज्ञा ने टाईम मैनेजमेंट व स्ट्रेस मैनेजमेंट के गुर सिखाए तथा उनके द्वारा छात्रों के लिए काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया। डॉ. प्रज्ञा ने विद्यार्थी जीवन से जुड़े तनाव से बचने के तथा जीवन शैली सुधारने के नुस्खे बताए। उन्होंने विद्यार्थियों को समय का सही उपयोग करना और बुरी संगति से दूर रहने की हिदायत दी। अधिष्ठाता डॉ. पंकज लुका ने बच्चों को जीवन के संघर्षों के बावजूद ध्येय की ओर बढऩे की प्रेरणा दी। उन्होंने अनुशासन में रहकर धैर्य से मेडिकल पाठ्यक्रम को पूरा करने और मरीज का सर्वोच्च उपचार करने के लिए छात्रों को प्रेरणा दी। इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ. पंकज मधुकर लुका तथा प्राध्यापक डॉ. अनिल बरन चौधरी, डॉ. प्रतिमा कुजूर, डॉ. मोनिका प्रधान, डॉ. विनीत डॉक्टर, शिप्रा दास, डॉ. ताबिश अहमद तथा डॉ. मंजू लता तथा बड़ी संख्या में मेडिकल कालेज के छात्र उपस्थित थे।