नियंत्रण-नोडल अधिकारियों की निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में बैठक

दंतेवाड़ा, 04 फरवरी 2025। राज्य निर्वाचन आयोग, के निर्देशानुसार आगामी होने वाले नगर पालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के दौरान निर्वाचन कार्य के विभिन्न गतिविधियों के सुचारू संचालन हेतु नियंत्रण अधिकारी,नोडल अधिकारी एवं सहायक अधिकारी की बैठक अपर कलेक्टर राजेश पात्रे द्वारा जिला कार्यालय के सभाकक्ष में ली गई। बैठक में कानून एवं व्यवस्था बल तैनाती, सुरक्षा प्लान, जाबो कार्यक्रम, निर्वाचन संबंधी शिकायतों का निराकरण, आदर्श आचार संहिता ((एमसीसी), निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र, मतदाता सूची चिन्हित प्रति के लिए, मतदान दल प्रशिक्षण, जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी), के कार्य, परिवहन एवं रूट चार्ट, मतदान दल गठन, कार्मिक कल्याण, निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग, जैसे विषयों पर अब तक की गई कार्यवाहियों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में एडिशनल एसपी आर के बर्मन, उप निर्वाचन अधिकारी मूलचंद चोपड़ा, डीइओ सोहन कुमार अम्बस्ता, उप संचालक रंजीत पुजारी, जिला परिवहन अधिकारी गौरव पाटले, उप संचालक, समाज कल्याण विभाग संतोष टोप्पो, श्रम पदाधिकारी मनीष नेताम, सहित अन्य नोडल अधिकारी उपस्थित थे।