गांजा तस्करी करने वाले 2 को 15-15 की कैद

महासमुंद। कटहल के नीचे 11 क्विंटल गांजा छूपाकर ले जा रहे दो व्यक्तियों को आरोप दोष सिद्ध होने पर एनडीपीएस एक्ट के विशेष न्यायाधीश सुश्री संघपुष्पा भतपहरी ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख) (।।) (ग) के तहत दोनों को 15-15 वर्ष के सश्रम कारावास व 2-2 लाख रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। अर्थदंड की राशि नही पटाने पर एक-एक वर्ष का सश्रम कारावास अलग से भुगतना होगा।
अभियोजन के अनुसार कंट्रोल रूम महासमुंद से कोमाखान थाना को 14 जून 21 को संदिग्ध वाहनों की जांच का निर्देश मिला था। निर्देश पर थाना प्रभारी ने अपने स्टाफ के साथ नेशनल हाईवे 353 पर स्थित फारेस्ट नाका टेमरी में वाहन चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान टाटा ट्रक क्रमांक यूपी-81 सीटी 3412 आया जिसे रोककर पूछताछ की गई तो चालक ने अपना नाम देवेंद्र सिंह पिता रमेश चंद सिंह अलीगढ़ के ग्राम हीरापुर बताया। कंडक्टर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम गुडडू सिंह पिता बलबीर सिंह अलीगढ़ ग्राम बाढ़ौन बताया।
वाहन में क्या है पूछने पर कटहल होने की जानकारी दी। पुलिस को शक होने पर वाहन चेक कराने के लिए ड्रायवर से कहा। इस पर वह हड़बड़ा गया जिससे शंका हुई। वाहन की तलाशी लेने पर पीछे डाला में कटहल के नीचे 110 पैकेट में 11 क्विंटल गांजा बरामद किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना उपरांत कोर्ट को सौंपा गया था। अभियोजन की ओर विशेष लोक अभियोजक नूतन साहू ने पैरवी की।