आईटीआई सुकमा में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता संपन्न
खिलाड़ियों को बांटी गई खेल सामग्री
सुकमा, 15 जनवरी 2026/खेल मंत्रालय, भारत सरकार के श्मेरा युवा भारतश् अभियान के तहत सुकमा में आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता आज सफलतापूर्वक संपन्न हुई। कलेक्टर अमित सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ मुकुन्द ठाकुर के मार्गदर्शन में आयोजित इस स्पर्धा में जिले के विभिन्न तकनीकी संस्थानों के युवाओं ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
तीन ब्लॉक के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
प्रतियोगिता में आईटीआई सुकमा, आईटीआई कोंटा एवं आईटीआई छिंदगढ़ के प्रशिक्षणार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। मैदान पर खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। आयोजन के दौरान मुख्य रूप से कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और 100 मीटर दौड़ जैसी विधाओं में प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गईं।
अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह, खेल किट का हुआ वितरण
कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एनआईसी की नेटवर्क इंजीनियर श्रीमती मनीषा सिंह उपस्थित रहीं। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, जो न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास में भी सहायक होते हैं।
इस दौरान “मेरा युवा भारत“ सुकमा (बस्तर) की ओर से तीनों ब्लॉक के युवक एवं युवती मंडलों को खेल सामग्री किट प्रदान की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था प्रमुख चूड़ामणी गुप्ता, प्राचार्य निलेश कुमार नेताम, सुश्री रेश्मा परवीन सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और स्टाफ उपस्थित रहे।
युवाओं के सर्वांगीण विकास पर जोर
आयोजकों ने बताया कि इस आयोजन का मूल उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करना और उनमें प्रतिस्पर्धा की स्वस्थ भावना विकसित करना है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर जिला प्रशासन और खेल मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की।
