दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता क़ा आगाज आज

बलौदाबाजार, 31 जनवरी 2025/जिला प्रशासन एवं जिला खेल संघ के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ 1 फ़रवरी 2025 क़ो होगा। 1 एवं 2 फ़रवरी को स्पोर्ट्स स्टेडियम बलौदाबाजार में आयोजित होने वाले खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, व्हॉलीबाल एवं बैडमिंटन शामिल हैं। गौरतलब है कि विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 18 एवं 19 जनवरी क़ो हुआ था। जिसमें कबड्डी में अंडर 19 बालक-बालिका, 19 वर्ष से अधिक पुरुष एवं महिला, व्हॉलीबाल अंडर 19 बालक एवं बालिका, 19 वर्ष से अधिक पुरुष एवं महिला, बैडमिंटन अंडर 13 बालक, अंडर 15 बालक, अंडर 17 बालिका एवं सीनियर पुरुष खिलाडी शामिल हुए। विकासखंड स्तर पर चयनित खिलाडी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।