पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन 17 फ़रवरी तक
बलौदाबाजार, 31 जनवरी 2025/जिले में संचालित समस्त शासकीय व अशासकीय महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई आदि में अध्ययरत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र वर्ष 2024-25 हेतु पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए अंतिम अवसर के रुप में 17 फ़रवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय ध्यान रखें कि उनका बचत खाता एक्टिव हो एवं आधार सीडेड बैंक खाता नंबर की प्रविष्टि ही करें। वर्ष 2024-25 से संस्थाओं को जिओ टैगिग किया जाना अनिवार्य है। जिन संस्थाओं क़ा जिओ टैगिंग नहीं किया जाएगा उक्त संस्था के विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रदाय नहीं की जाएगी। छात्रवृत्ति के लिए आवेदन वेब साइट पर की जा सकती है।