नगरपालिका अध्यक्ष पद 4 और पार्षद पद के लिए 50 अभ्यर्थी के नाम फाइनल

प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आबंटित
उत्तर बस्तर कांकेर, 31 जनवरी 2025/ नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2025 के लिए प्रत्याशियों के नाम तय हो चुके हैं। स्क्रूटनी उपरांत नगरपालिका अध्यक्ष पद हेतु 01 पद के लिए 04 एवं 21 वार्डों के पार्षद पद हेतु 50 अभ्यर्थी अंतिम रूप से निर्वाचन में हिस्सा लेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार नगरपालिका कांकेर रिटर्निंग ऑफिसर जितेन्द्र कुमार कुर्रे के द्वारा नामों की घोषणा के साथ ही सभी अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह भी आबंटित किए गए हैं।
नगरपालिका अध्यक्ष पद हेतु अंतिम रूप से कुल चार अभ्यर्थियों के नाम एवं उन्हें आबंटित प्रतीक चिन्हों की घोषणा आज की गई। इनमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी अरूण कौशिक को कमल फूल, जितेन्द्र सिंह ठाकुर को पंजा, मोहन सेनापति को झाड़ू तथा संजय गोस्वामी को सीटी (निर्दलीय) का प्रतीक चिन्ह आबंटित हुआ है। इसी प्रकार पार्षद पद हेतु वार्ड क्रमांक-01 अलबेलापारा से लता मंडावी को पंजा, उगेश्वरी उइके को कमल फूल, उदयनगर वार्ड क्रमांक-02 से चन्दलोक सिंह ठाकुर को पंजा, संजीव सोनी को कमल फूल, शिवनगर वार्ड क्र.-03 से लीना मनोज जैन को पंजा, शंकुन्तला जैन को कमल फूल, माहुरबंदपारा वार्ड क्र.-04 से दीपक शोरी को पंजा, पदमनी नाग को कमल, जवाहर वार्ड क्र.-05 से भारती सलाम सतीश दीपक को पंजा, चित्ररेखा जैन को कमल, संजयनगर वार्ड क्रं.-06 से मोहम्मद सलीम मेमन को कमल, यासीन कराणी को पंजा, आमापारा वार्ड क्र.-07 से लखित यादव को पंजा, नरेन्द्र साहू को कमल फूल का प्रतीक चिन्ह आबंटित हुआ है। इसी प्रकार शीतलापारा वार्ड क्र.- 08 से फरीदा मकुल खान को पंजा, जितेश्वरी भीमगज को कमल, श्रीरामनगर वार्ड क्र.-09 से सरदार अजय सिंह रेणु को पंजा, प्रदीप कुमार चंद्रौल को कमल तथा निर्दलीय प्रत्याशी जितेन्द्र परिहार को कूकर, भण्डारीपारा वार्ड क्र.-10 से ममता बंटी यादव को कमल, सुशीला यादव को पंजा, महादेव वार्ड क्र.-11 से अ. मतीन खान को पंजा, बाबा नारायणपुरी गोस्वामी को कमल का प्रतीक चिन्ह आबंटित हुआ है, इसी वार्ड से अन्य अभ्यर्थी (निर्दलीय) आफताब कुरैशी को ब्लैक बोर्ड, आकाश सिंह ठाकुर को कोट तथा मोहम्मद शादाब को नारियल पेड़ का प्रतीक चिन्ह प्राप्त हुआ है।
इसी प्रकार नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2025 के तहत नगर पालिका परिषद कांकेर के वार्ड क्रमांक 12 मांझापारा से हिरेन्द्र खटवानी को कमल, सोमेश सोनी को पंजा, वार्ड क्रमांक 13 सुभाष वार्ड से अशोक उके को पंजा, विकास अंभोरे को कमल, वार्ड क्रमांक 14 अन्नपूर्णापारा वार्ड से टिकेन्द्र ठाकुर को कमल, विजय कुमार यादव को पंजा, वार्ड क्रमांक 15 एमजी वार्ड से आसमती पोटाई को हाथी, अरूणा एट्टी को पंजा और मीरा सलाम को कमल, वार्ड क्रमांक 16 शांति नगर वार्ड से ओमप्रकाश देवांगन को पंजा, रमशीला हलधर साहू को कमल और दुलरवा साहू को नारियल पेड़, वार्ड क्रमांक 17 कंकालिनपारा वार्ड से कामिनी राजेश नेताम को पंजा, रितिका यादव को कमल और किरण प्रदीप पटेल को ब्लैक बोर्ड का प्रतीक चिन्ह आबंटित हुआ है। इसके अलावा वार्ड क्रमांक 18 बरदेभाटा वार्ड से ईश्वर लाल नाग को कमल और जितेन्द्र वैद्य को पंजा, वार्ड क्रमांक 19 अघन नगर वार्ड से रामस्वरूप यादव को पंजा, उत्तम यादव को कमल और निर्दलीय प्रत्याशी जागेश्वरी साहू को नारियल पेड़, वार्ड क्रमांक 20 जनकपुर वार्ड से कीर्ति मुकेश बिछिया को पंजा, मंजू सारथी को कमल तथा वार्ड क्रमांक 21 राजापारा वार्ड से आनंद चौरसिया को पंजा और श्री चेतन यादव को कमल का चुनाव चिन्ह रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा आबंटित किया गया है।