पुलिस ने एक व्यक्ति से 20 लीटर शराब किया जब्त

महासमुंद। पटेवा पुलिस ने पंडरीपानी-लामी मार्ग में एक व्यक्ति से 20 लीटर शराब बरामद की है। पुलिस ने बताया कि 29 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर पचरी निवासी रमेश कुमार रात्रे (43) को महुआ शराब परिवहन करते पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 20 लीटर शराब व परिवहन में प्रयुक्त बाइक क्रमांक सीजी 06 जी 3588 जब्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।